शनिवार, 31 जनवरी 2009

सरस्वती पूजा ३१ जनवरी २००९

आज सरस्वती पूजा है ईस अवसर पर सभी को बधाई आज माँ शारदे की वंदना करते हैं -
माँ शारदा की स्तुति
माँ शारदे !
कहाँ तू वीणा बजा रही हैं,
किस मंजु ज्ञान से तू जग को लुभा रही हैं,
किस भाव में भवानी तू मग्न हो रही है,
विनती नहीं हमारी तू क्यों माँ सुन रही है,
हम दीन बाल कब से विनती सुना रहें हैं,
चरणों में तेरे माता हम सिर झुका रहे हैं,
अज्ञान तुम हमारा माँ शीघ्र दूर कर दो,
द्रुत ज्ञान शुभ्र हममें ओ वीणा पाणिभर दो,
बालक सभी जगत के सूत मातु हैं तुम्हारे,
प्राणों से प्रिय तुम्हें हम पुत्र सब दुलारे,
हमको दयामयी ले निज गोद में पढाओ,
अमृत जगत का हमको माँ शारदा पिलाओ,
मातेश्वरी ! सुनो अब सुंदर विनय हमारी,
कर दया दृष्टी हर लो , बाधा जगत की सारी

सरस्वती वन्दना
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं,
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌,
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥

13 टिप्‍पणियां:

सुशील दीक्षित ने कहा…

३१ दिसम्बर २००९ को ३१ जनवरी २००९ कर लीजिये ।आपका स्वागत है ब्लॉग की दुनिया में ।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है.
माता सरस्वती की आप पर अनुकम्पा बनी रहे
खूब लिखें,अच्छा लिखें..........
शुभकामनाऎं

Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
उपाध्यायजी(Upadhyayjee) ने कहा…

सुशील जी,
बहुत बहुत धन्यवाद मेरी भुल को सुधारने के लिए। हिंन्दी अपनी भाषा है। मैं अपनी भाषा मे लिखने का प्रयास कर रहा हुं|

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत सुंदर…आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

उपाध्यायजी(Upadhyayjee) ने कहा…

के. डी. शर्मा जी,
बहुत बहुत धन्यवाद.

संगीता जी,
हौसला बढाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। ये आप लोगो का प्यार है जो नये लोगो को लिखने को प्रोत्साहित करता है।

उपाध्यायजी(Upadhyayjee) ने कहा…

राजीव भाई
जरुर आपसे सहायता लेगें। आपके ब्लाग के दिए हुए लिंक से पढ कर अपने ब्लाग को भी सुशोभित करुंगा

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ
बहूत सुंदर अभिव्यक्ति है....

समयचक्र ने कहा…

बहूत सुंदर अभिव्यक्ति है....

Ranjan ने कहा…

bahut badhiya :)

संजय शर्मा ने कहा…

परसों ट्रेन छुट जाने के चलते हम टेम पर गाँव -देहात नही पहुच सके .सो पूजा भी रह गया . आपकी स्तुति माँ तक पहुच गई होगी विश्वास है .
" कृपा कर आज हम सबको दरश दे शारदे माता !"

Amit Kumar Yadav ने कहा…

Sundar Abhivyakti...Badhai !!
-------------------------------------------
''युवा'' ब्लॉग युवाओं से जुड़े मुद्दों पर अभिव्यक्तियों को सार्थक रूप देने के लिए है. यह ब्लॉग सभी के लिए खुला है. यदि आप भी इस ब्लॉग पर अपनी युवा-अभिव्यक्तियों को प्रकाशित करना चाहते हैं, तो amitky86@rediffmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं. आपकी अभिव्यक्तियाँ कविता, कहानी, लेख, लघुकथा, वैचारिकी, चित्र इत्यादि किसी भी रूप में हो सकती हैं.