गुरुवार, 16 अप्रैल 2009

रोम चल रहा था और निरो बंसी बजा रहा था - दिन भर नक्सल आतंक ही गूंजता रहा

चुनाव आते ही पिछले दो दिनों से सुबह सुबह उठ कर अखबार पढ़ने के बजाये टी वी खोलता हूँ. दो दिनों से सुबह जैसे टी वी खोलता हूँ मोटे मोटे अक्षरो में ब्रेकिंग न्यूज़ आता है "Naxali हमला" कितने मरे कितने घायल. मन किरकिरा हो जाता है. वो भी जब आप अपने राज्य और जिले के बारे में ये सुने. ऐसा लगता है मानो ये धूम धड़का तो आम बात जैसी हो गयी है. ये जग जाहिर है की नक्सल आतंक को काबू में करना बिहार, झारखंड या छतीशगढ पुलिस के वश की बात नहीं है. क्यों नहीं केंद्र सरकार अर्द्धसैनिक बालों को भेजकर ये मामला once for all ख़तम ही कर दे. बिहार झारखंड में तो अर्ध सैनिक बल केवल चुनाव के समय ही नज़र आते हैं. गृह मंत्री जी से आग्रह है की पाकिस्तान की चिंता छोडिए और देश की चिंता कीजिये. इतने बड़े स्तर पर नक्सल आतंकवादी रॉकेट लौन्चर और मोर्टार से हमला कर रहे हैं और हम हैं की पाकिस्तान का समाचार पढ़ कर उस पर प्रतिक्रिया जाहिर करने में लगे हैं. सच मुच सुबह सुबह ये समाचार देख कर मन कसैला हो जाता है. लगता है की क्या यार हिंदुस्तान में हैं हमलोग या श्रीलंका में? उम्मीद है की अगली सरकार चाहे जिनकी भी बने इस नक्सल आतंकवाद को काबू में कर सके. देश के विकाश में वाधक बने इन नक्सालियों को जो की लेवी के पैसे से राजा बने हुए हैं को जंगलो में ही समाप्त कर देनी चाहिए.
बहुत हो गया, वोट बैंक की राजनीति बंद कर के कम से कम हिंदुस्तान के हर कोने को हर किसी के पहुच के लायक बनानी चाहिए. कैमूर के पहाड़, गया के शेरघाटी, इमामगंज का क्षेत्र, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, उडीसा की कुछ भाग और छतीशगढ का जंगली क्षेत्र ऐसे लगते हैं जैसे मानो हिंदुस्तान में ना होकर किसी और देश में हो.
रोम चल रहा था और निरो बंसी बजा रहा था. ये चरितार्थ हो रही है इन चुनावों में.

4 टिप्‍पणियां:

MUKHIYA JEE ने कहा…

अब क्या कीजियेगा ? जान थोड़े दे दीजियेगा ?

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

अब तो नक्सली भी तालिबान से प्रेरणा लेंगे और कूच करेंगे दिल्ली की ओर :)

संजय शर्मा ने कहा…

जहाँ नक्सल को आतंकवाद में गिना न जाकर आन्दोलन में गिना जाता हो वहां ये सब कुछ कम दिखता है .
आतंकवाद ऐसे ही बड़ा नहीं हुआ किसी न किसी की गोद नसीब होती रही . नक्सलवाद के साथ शुरू से एक नवजात शिशु का व्यवहार होता रहा .

अनिल पाण्डेय ने कहा…

आदरणीय मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं और बता दूं कि बिहार राज्य को नहीं बल्कि वहां के नेताऒं और प्रशासन के लिए जंगलराज का इस्तेमाल किया है। वैसे तो कानून व्यवस्था की हालत पूरे देश में ही बदतर है। पर यदि कुछ घटिया किस्म के लोग ऐसी हरकत करें वो भी उस देश में जहां तथाकथित रुप से नारी को देवी का स्थान मिला है तो फिर कानून और प्रशासन किस लिए है। आपका ध्यान एक और बात की ऒर दिलाना चाहूंगा कि आमजन के मन में ऐसी भावना होती है कि राजधानी तो सुरक्षित ही होगी। इस घटना ने इसको भी नकार दिया है।